” करेंट अफेयर्स 2 नवम्बर 2019 | 2 November 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 2 November 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 2 नवम्बर 2019 | 2 November 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) बायो टॉयलेट से लैस देश का पहला रेलवे जोन कौनसा बना है?
A – दक्षिण मध्य रेलवे जोन
B – पश्चिम मध्य रेलवे जोन
C – उत्तर मध्य रेलवे जोन
D – पूर्व मध्य रेलवे जोन
(2) रोडटेक पर 5वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
A – बिहार
B – दिल्ली
C – पंजाब
D – मध्यप्रदेश
(3) अनुबंध खेती पर कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?
A – तमिलनाडु
B – उत्तर प्रदेश
C – बिहार
D – पंजाब
(4) लगभग दो सप्ताह से चल रहे देशव्यापी विरोध के बीच – लेबनान के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। लेबनान की राजधानी क्या है?
A – दमिश्क
B – ओमान
C – जेरुसलेम
D – बेरूत
(5) किस राज्य सरकारों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और किसान की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती कौशल किसान’ योजना शुरू की है?
A – दिल्ली
B – हिमाचल प्रदेश
C – हरियाणा
D – उत्तर प्रदेश
Current affairs 2 November 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले – 2019 की थीम क्या है ?
A – क्लोस द बुक
B – माय बुक
C – ओपन बुक्स ओपन माइंड्स
D – बुक स्टोर
(7) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की दूसरी सभा कहाँ आयोजित की जाएगी ?
A – महाराष्ट्र
B – लखनऊ
C – दिल्ली
D – हिसार
(8) शक्ति-2019 युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच आरंभ हुआ है?
A – फ़्रांस और भारत
B – भारत और श्रीलंका
C – अमेरिका और भारत
D – चीन और पाकिस्तान
(9) राष्ट्रीय एकता दिवस किसके जन्मदिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है ?
A – सुषमा स्वराज
B – अटल बिहारी बाजपेयी
C – महात्मा गाँधी
D – सरदार वल्लभभाई पटेल
करेंट अफेयर्स 2 नवम्बर 2019
(10) हाल ही में देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) कौन बने हैं ?
A – नितेन्द्र आर्य
B – संतोष दास
C – दत्ता पडसलगीकर
D – दिलीप गोस्वामी
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 2 नवम्बर 2019 | 2 November 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 1 November 2019 Gk question in Hindi
- 31 October 2019 Gk question in Hindi
- 30 October 2019 Gk question in Hindi
-