” 2 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 2 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 2 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
2 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 2 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) सोनम शेरिंग लेपचा का हाल ही में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से जुडी हुई थी ?
A – बॉक्सर
B – गायक
C – अभिनेत्री
D – लोक संगीतकार
Top 10 Current Affairs : 2 August 2020
(2) …………….. ने वियतनाम के साथ वियतनामी मछुआरों को चीनी धमकी के खिलाफ समर्थन में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – भारत
B – पाकिस्तान
C – रूस
D – अमेरिका
(3) हाल ही में किस देश ने मंगल ग्रह पर ‘परसेवेरेन्स रोवर’ को लॉन्च किया है?
A – भारत
B – जापान
C – चीन
D – अमेरिका
(4) भारतीय खेल प्राधिकरण ने…………………के प्रचार और विकास के लिए एक ‘स्पेशल रिकंस्ट्रक्शन कोर्स’ का आयोजन किया है?
A – क्रिकेट
B – हॉकी
C – फुटबॉल
D – कब्बडी
(5) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोविड-19 रोगियों की एक नई राष्ट्रीय से नैदानिक रजिस्ट्री तैयार करने हेतु किसके साथ साझेदारी की है ?
A – NDRF
B – ICICI
C – AIIMS
D – WHO
Current affairs 2 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) कवच ने कोविड-19 संक्रमित लोगों का पता लगाने और जोखिम का मूल्यांकन करने वाला मोबाइल ऐप लाइफास (Lyfas) कोविड स्कोर तैयार करने हेतु …………………….. के साथ साझेदारी की है?
A – गूगल
B – फेसबुक
C – एक्युली लैब्स
D – सौरभ इंस्टिट्यूट
(7) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 31 जुलाई
B – 30 जुलाई
C – 1 अगस्त
D – 2 अगस्त
(8) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बनाए गए राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र का नाम ………………. है?
A – परख
B – देखरेख
C – आरोग्य
D – विज्ञानं
(9) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव का नाम बताइये ?
A – डा. कुसुम जैन
B – संजय शुक्ला
C – नरेंद्र परमार
D – हार्दिक सतीशचंद्र शाह
2 अगस्त का इतिहास | 2 August ka Itihas- Read Here
(10) …………………के सहयोग से केंद्र सरकार चंबल के बीहड़ों को कृषि योग्य भूमि में बदलने की योजना बना रही है?
A – विश्व बैंक
B – एशियाई विकास बैंक
C – यूरोपीय विकास बैंक
D – स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 2 अगस्त 2020 | 2 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।