“19 October 2020 Current affairs in Hindiजा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 19 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 19 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में श्री नरेन्द्र मोदी ने कितने रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया ?
A – 50 रुपये
B – 75 रुपये
C – 25 रुपये
D – 100 रुपये
Top 10 Current Affairs : 19 October 2020
(2) ………………………….देश के लिए भारत एक किलो वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुवीर वितरित करेगा?
A – म्यांमार
B – श्रीलंका
C – जापान
D – अमेरिका
(3) एमएसीएस 6478 गेहूं की किस्म है, इस गेहूं की किस्म से किस राज्य के एक गाँव करंजखोप में किसानों के लिए फसल की पैदावार दोगुनी हो गई है ?
A – उत्तरप्रदेश
B – महाराष्ट्र
C – बिहार
D – मध्यप्रदेश
(4) लद्दाख में ज़ोजी-ला टनल का निर्माण किया जा रहा है, यह श्रीनगर घाटी और ………………………. को जोड़ेगी ?
A – लेह
B – नाशरी
C – चेनानी
D – चन्नी
(5 ) “पुराने वाहनों के साथ क्या करना है या वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी रिपोर्ट ……………………….द्वारा जारी की गई है?
A – विश्व स्वास्थ्य संगठन
B – ऊर्जा और संसाधन संस्थान
C – विज्ञान और पर्यावरण केंद्र
D – पर्यावरण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय
Current affairs 19 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 15 अक्टूबर
B – 16 अक्टूबर
C – 17 अक्टूबर
D – .19 अक्टूबर
(7) ………………….नाम के भारत के पहले ‘रक्षक सहोदर’ ने अपने 6 वर्षीय भाई ( थैलेसीमिया से पीड़ित) को बचाया ?
A – नरेश
B – काव्या
C – राजीव
D – .निशा
(8) उस यूरोपीय-जापानी अंतरिक्ष यान का नाम बताइये , जिसने बुध के रास्ते पर पहली शुक्र ग्रह उड़ान भरी है?
A – नार्थ कोलंबिया
B – बेपी कोलोंबो
C – वाय-शटल
D – चेओप्स
(9) सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने से रोकने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति ………………… को वन-मैन पैनल नियुक्त किया है ?
A – नरेंद्र परमार
B – एम बी लोकुर
C – आर के लोखंडे
D – श्रीमती आरती शुक्ल
19 अक्टूबर का इतिहास | 19 October ka Itihas- Read Here
(10) हाल ही में कौमुदी मुंशी जी का निधन हो गया है , वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थी ?
A – गायक
B – अभिनेता
C – लेखक
D – राजनीती
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2020 | 19 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
![]() |
![]() |