” 19 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 19 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 19 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 19 October 2019 Gk question in Hindi
(1) “गर्ल, वुमन, अदर” नामक पुस्तक की लेखिका कौन है?
A – दबोरा लेवी
B – मार्गरेट एटवुड
C – बर्नार्डिन एवरिस्टो
D – एसि एजुग्यान
(2) गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
A – 16 अक्टूबर
B – 17 अक्टूबर
C – 18 अक्टूबर
D – 19 अक्टूबर
(3) किस बैंक ने शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान घरेलू फर्मों की सूची में बजाज फाइनेंस को प्रतिस्थापित करके पुन: प्रवेश किया है?
A – UNION BANK
B – YES BANK
C – PNB BANK
D – SBI BANK
(4) कौन सा अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन लॉन्च खर्च को कम करने के लिए पुन: प्रयोज्य लॉन्च वाहनों को विकसित कर रहा है?
A – नासा
B – जाक्सा
C – ईएसए
D – इसरो
(5) किस कंपनी को वर्ष 2019 के लिए – एशिया मनी मतदान में समग्र उत्कृष्ट कंपनी के रूप में नामित किया गया है?
A – TCS
B – TATA
C – JIO
D – MAHINDRA
Current affairs 19 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ऊर्जा और जैव ईंधन पर शोध के लिए किस संस्थान ने से ( एक्सॉनमोबिल रिसर्च एंड इंजीनियरिंग कंपनी ) EMRE के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
A – आईआईटी मुंबई
B – IIT ग्वालियर
C – आईआईटी दिल्ली
D – आईआईटी मद्रास
(7 ) प्रदूषण कम करने के लिए राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रेलवे के कौन से स्टेशन का निर्देशन किया है?
A – हबीबगंज
B – फैजाबाद
C – नागपुर
D – कानपूर
(8) एयर इंडिया यात्रियों से भरे A320 विमान में एक रोबोटिक विमान ट्रेक्टर टैक्सीबोट का उपयोग करने वाली कौन से नंबर की एयरलाइन बन गई है ?
A – पहली
B – दूसरी
C – तीसरी
D – चौथी
(9) कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित 48 वां भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला किस जगह शुरू हुआ ?
A – ग्रेटर नोएडा
B – लखनऊ
C – भोपाल
D – तिरुंत्पुरम
19 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 2019 किस जगह आयोजित किया गया है?
A – मुंबई
B – पंजाब
C – दिल्ली
D – हरियाणा
यदि आपका ” 19 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 19 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 18 October 2019 Gk question in Hindi
- 17 October 2019 Gk question in Hindi
- 16 October 2019 Gk question in Hindi
-