” 19 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 19 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 19 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 19 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स (GOAL)कार्यक्रम शुरू किया है?
A – गूगल
B – अमेजन
C – फेसबुक
D – वाट्सअप
Top 10 Current Affairs : 19 May 2020
(2) किस शहर में स्थित एडवांस्ड मटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम करने वाले शोधकर्ताओं ने हल्के कार्बन फोम वाली बैटरियों को विकसित किया है ?
A – पुणे
B – दिल्ली
C – भोपाल
D – पंजाब
Daily current affairs : 19 May
(3) 21 मई 2020 को ” राजीव गांधी किसान न्याय योजना ” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली है ?
A – छत्तीसगढ़
B – ओडिशा
C – उत्तर प्रदेश
D – राजस्थान
Current affairs in hindi
(4) किस राज्य की पुलिस ने कोरोना योद्धाओं के लिए थर्मल कोरोना कॉम्बैट हेडगियर लांच किया है ?
A – महाराष्ट्र
B – दिल्ली
C – गुजरात
D – केरल
Current affairs 2020 in Hindi
(5) पहला तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत का नाम बताइये ?
A – आईसीजीएस समर्थ
B – ICJS विकास
C – आईसीजीएस सचेत
D – आईसीजीएस सम्राट
Current affairs 19 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ई-लर्निंग के प्रचार हेतु ” समग्र शिक्षा कार्यक्रम “ किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?
A – पश्चिम बंगाल
B – राजस्थान
C – मध्यप्रदेश
D – जम्मू और कश्मीर
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 19 May 2020
(7) सशस्त्र सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
A – मई में तीसरा शनिवार
B – मई में पहला रविवार
C – अप्रैल की 30 तारीख
D – मई में दूसरा शनिवार
Today current affairs in Hindi
(8) किस राज्य की ” सोहराई खोवार चित्रों ” को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया था ?
A – उत्तर प्रदेश
B – झारखण्ड
C – महाराष्ट्र
D – असम
(9) World Intellectual Property Organization ( WIPO ) के नव नियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ??
A – आमिर नाजिर
B – डैरेन तांग
C – बेलेजेना स्टीव
D – देवेंद्र भार्गव
Top Current Affairs 19 May
(10) किसने इंजेक्टेबल सिल्क फाइब्रोइन आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है?
A – आइआइ टी मुंबई
B – आइआइ टी ग्वालियर
C – विश्व स्वास्थ्य संगठन
D – जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 19 मई 2020 | 19 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 18 May 2020 Current affairs in Hindi
- 17 May 2020 Current affairs in Hindi
- 16 May 2020 Current affairs in Hindi
- 15 May 2020 Current affairs in Hindi
- 14 May 2020 Current affairs in Hindi
- 13 May 2020 Current affairs in Hindi
- 12 May 2020 Current affairs in Hindi
- 11 May 2020 Current affairs in Hindi
- 10 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY