” 19 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 19 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 19 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 19 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) निम्न में से किस बैंक ने ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित ‘बैंकिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड्स 2020′ में छह पुरस्कार जीते ?
A – साउथ इंडियन बैंक
B – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C – यस बैंक
D – भारतीय स्टेट बैंक
(2) म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधत्व किसने किया ?
A – वेंकैया नायडू
B – नरेंद्र मोदी
C – एस जयशंकर
D – अमित शाह
(3) बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने कौनसा पदक जीता?
A – स्वर्ण
B – रजत
C – कांस्य
D – इनमे से कोई नहीं
(4) हाल ही में कितने राज्यों में कोरोनावायरस की जाँच के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया है?
A – 3
B – 6
C – 5
D – 8
(5) हाल ही में FATF की बैठक कहाँ शुरू हुई है ?
A – भारत
B – पेरिस
C – स्विट्जरलैंड
D – बीजिंग
Current affairs 19 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) बायो एशिया समिट-2020 का शुभारम्भ किस शहर में हुआ है ?
A – रायपुर
B – पीथमपुर
C – हैदराबाद
D – दिल्ली
(7) विश्व पेंगोवलन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 12 फरवरी
B – 18 फरवरी
C – 15 फरवरी
D – 19 फरवरी
(8) किस राज्य में प्रवासी प्रजाति पर UN के COP-13 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है ?
A – राजस्थान
B – दिल्ली
C – गुजरात
D – मध्यप्रदेश
(9) ‘पवन हंस लिमिटेड’ के नए अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कौन बने ?
A – राजेश बिहारी
B – गुलजारी लाल नंदा
C – ब्रजेश राठौर
D – संजीव राजदान
19 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ की 63 फुट ऊंची पंचलोहा प्रतिमा’ का अनावरण किस जगह किया गया है ?
A – दिल्ली
B – वाराणसी
C – गोवा
D – केरल
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 19 फरवरी 2020 | 19 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 18 February 2020 Current affairs in Hindi
- 17 February 2020 Current affairs in Hindi
- 16 February 2020 Current affairs in Hindi
- 15 February 2020 Current affairs in Hindi
- 14 February 2020 Current affairs in Hindi
- 13 February 2020 Current affairs in Hindi
- 12 February 2020 Current affairs in Hindi
- 11 February 2020 Current affairs in Hindi
- 10 February 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY