” 19 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 19 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 19 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 19 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) …………………बैंक ने ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू किया है? ?
A – वर्ल्ड बैंक
B – यूनियन बैंक
C – स्टेट बैंक
D – पंजाब नेशनल बैंक
Top 10 Current Affairs : 19 August 2020
(2) …………. ने कृषि नवाचार कार्यक्रम के लिए कृतिम बुद्धिमता लॉन्च किया है ?
A – तेलंगाना
B – ओडिशा
C – दिल्ली
D – महाराष्ट्र
(3) ……………. को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के नामांकित व्यक्तियों के नाम की खोज-सह-चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
A – नरेंद्र तोमर
B – राजीव गौबा
C – कन्हैया लाल
D – शुभम भट्टाचार्य
(4) इंडिया-बुल्स हाउसिंग (IBH) के नवनियुक्त गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – नरेंद्र मोदी
B – परवीन कुमार शुक्ला
C – रवि नारायण गुजराल
D – सुभाष श्योराण मुंद्रा
(5 ) ‘नशा-मुक्त भारत’ अभियान कि शुरुवात हाल ही में किस राज्य में की गयी है ?
A – बिहार
B – दिल्ली
C – जम्मू कश्मीर
D – महाराष्ट्र
Current affairs 19 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ……………….. राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए 13 अगस्त 2020 को ब्लूमबर्ग फिलानॉपी के साथ समझौता किया हैं ?
A – असम
B – दिल्ली
C – मध्यप्रदेश
D – हिमाचल प्रदेश
(7) किस देश ने भारत के साथ अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग करने हेतु एक समझौता किया हैं?
A – ट्यूनीशिया
B – नाइजीरिया
C – केन्या
D – अफगानिस्तान
(8) ऊर्जा और संसाधन संस्थान ने स्थान के लिए बाढ़ प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (FEWS) लॉन्च की है??
A – मुंबई
B – गुवाहाटी
C – कन्याकुमारी
D – कानपुर
(9) किस राज्य ने आईटीआई में जर्मन व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए सीमेंस और जीआईजेड के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया हैं?
A – केरल
B – गोवा
C – नागालैंड
D – दिल्ली
19 अगस्त का इतिहास | 19 August ka Itihas- Read Here
(10) हाल ही में नियुक्त गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइये ?
A – सुन्दर कुमार
B – ब्रजमोहन शर्मा
C – कौशिक खोना
D – अखिलेश वर्मा
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 19 अगस्त 2020 | 19 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।