” 18 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 18 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 18 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
18 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 18 October 2019 Gk question in Hindi
(1) दुनिया की पहली एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टरबाइन बनाने वाली पहली कंपनी कौनसी बनी है?
A – टाटा
B – रिलायंस
C – महिंद्रा
D – भेल
(2) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किन दो देशों की सदस्यता को फिर बहाल कर दिया है ?
A – जिम्बांबे
B – पाकिस्तान
C – अफगानिस्तान
D – श्रीलंका
(3) राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2018-19 किसे दिया गया है ?
A – वहीदा रहमान
B – रेखा
C – जितेन्द्र
D – अमिताभ बच्चन
(4) हाल ही में किसे विधि सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A – प्रमिला दीक्षित
B – राजीव रंजन
C – अनूप कुमार मेंदिरत्ता
D – कृष्णशंकर अय्यैर
(5) वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक कौन बने हैं?
A – राजेश शुक्ला
B – निर्मल जैन
C – सुनीता मुखर्जी
D – जेपीएस चावला
Current affairs 18 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक शुन्य कार्बन उत्सर्जक बनने का ऐलान किया है?
A – 2020
B – 2025
C – 2030
D – 2035
(7 ) महिला व पुरूषों के लिए टी 20 विश्व कप की पुरस्कार राशि बराबर करने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा बना है?
A – भारत
B – आस्ट्रेलिया
C – न्यूजीलेंड
D – श्रीलंका
(8) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?
A – 8.1%
B – 6.9%
C – 6.1%
D – 7.8%
(9) जॉर्जिया में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
A – मनोज परमार
B – किशन दान देवल
C – रिचर्ड टोलिंगवुड
D – रमेश थापर
18 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) विश्व भूखमरी सूचकांक 2019 में भारत का स्थान कौनसा है ?
A – 102
B – 106
C – 111
D – 99
यदि आपका ” 18 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 18 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 17 October 2019 Gk question in Hindi
- 16 October 2019 Gk question in Hindi
- 15 October 2019 Gk question in Hindi
-