” करेंट अफेयर्स 18 नवम्बर 2019 | 18 November 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 18 November 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 18 नवम्बर 2019 | 18 November 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) किस राज्य में तितली सर्वेक्षण किया गया है?
A – केरल
B – बिहार
C – जम्मू कश्मीर
D – झारखण्ड
(2) विश्व कबड्डी कप 2019 की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन सा देश करने जा रहा है?
A – आस्ट्रेलिया
B – श्रीलंका
C – भारत
D – चीन
(3) हाल ही में टायफाइड (मोतीझारा, मियादी बुखार) का नया टीका विकसित करने वाला पहला देश कौनसा बना है ?
A – भारत
B – चीन
C – पाकिस्तान
D – तुर्की
(4) किस राज्य ने 15 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया था?
A – असम
B – झारखंड
C – मध्यप्रदेश
D – ओडिशा
(5) नीलम साहनी किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं ?
A – असम
B – आंध्र प्रदेश
C – उत्तर प्रदेश
D – दिल्ली
Current affairs 18 November 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में सिसेरी नदी पुल का उद्घाटन कहां पर किया गया है ?
A – नोयडा
B – अरुणाचल प्रदेश
C – असम
D – कर्णाटक
(7) कृषि सांख्यिकी के आधुनिक आंकड़ों पर ग्लोबल चर्चा का आयोजन किस देश में होगा?
A – अमेरिका
B – चीन
C – भारत
D – नार्वे
(8) विश्व के धार्मिक नेताओं का दूसरा शिखर सम्मेलन कहां पर सम्पन्न हुआ ?
A – अजरबैजान
B – कुवैत
C – तंजानिया
D – पाकिस्तान
(9) निमोनिया पर यूनिसेफ द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, किस देश में निमोनिया के कारण बच्चों की संख्या अधिक है?
A – नाइजीरिया
B – भारत
C – पाकिस्तान
D – इंग्लैंड
करेंट अफेयर्स 18 नवम्बर 2019
(10) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय जल नीति का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है ?
A – रीता फरिया
B – मिहिर शाह
C – अंजुम बेग
D – सोनिया गाँधी
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 18 नवम्बर 2019 | 18 November 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 17 November 2019 Gk question in Hindi
- 16 November 2019 Gk question in Hindi
- 15 November 2019 Gk question in Hindi
- 14 November 2019 Gk question in Hindi
-