” 18 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 18 May 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 18 May 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
18 मई 2020 करेंट अफेयर्स | 18 May 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में किस व्यक्ति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 32 वें राष्ट्रमंडल स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लिया?
A – नरेंद्र मोदी
B – अमित शाह
C – डॉ हर्षवर्धन
D – डॉ नृपेंद्र शर्मा
Top 10 Current Affairs : 18 May 2020
(2) चावल निर्यात को प्रोत्साहन देने हेतु केंद सरकार द्वारा किसकी स्थापना की गई है ?
A – NPRV
B – REPF
C – IWHO
D – ICCR
Daily current affairs : 18 May
(3) ” मातिर स्मृस्ति योजना ” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है ?
A – दिल्ली
B – बिहार
C – उत्तर प्रदेश
D – पश्चिम बंगाल
Current affairs in hindi
(4) शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) एक अंतर सरकारी संगठन है इसकी स्थापना किस तिथि को हुई थी?
A – 12 मार्च 2001
B – 15 जून 2001
C – 11 अक्टूबर 2001
D – 18 सितम्बर 2001
Current affairs 2020 in Hindi
(5) वाइस एडमिरल जीएम हीरानंदानी – मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी -2020 से किसे सम्मानित किया गया ?
A – वाइस एडमिरल सुरभि चौहान
B – वाइस एडमिरल एस चावला
C – लेफ्टिनेंट कमांडर अक्षय कुमार
D – एडमिरल अमित कुमार
Current affairs 18 May 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) निम्न में से किसने वित्त वर्ष 2020 में भारत की विकास दर 1.2% बढ़ने का अनुमान लगाया गया है?
A – विश्व बैंक
B – संयुक्त राष्ट्र
C – विश्व स्वास्थ्य संगठन
D – वित्त मंत्रालय
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 18 May 2020
(7) किस राज्य सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक सेवा करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक प्रदान करने का निर्णय लिया है?
A – उत्तर प्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – दिल्ली
D – महाराष्ट्र
Today current affairs in Hindi
(8) विश्व व्यापार संगठन (WTO ) के महानिदेशक का नाम बताइये ?
A – मासत्सुग असाकावा
B – मीनेष पुतिन
C – रॉबर्टो अजेवेडो
D – अधनोम घेबरिएसुस
(9) हाल ही में पद्म भूषण प्राप्तकर्ता और प्रोफेसर अनीसुज्जमन का निधन हो गया , वह किस देश से संबंधित थे?
A – बांग्लादेश
B – सऊदी अरब
C – पाकिस्तान
D – ईरान
Top Current Affairs 18 May
(10) साई गुंडेवार का हाल ही में निधन हो गया , वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थे ?
A – अभिनेता
B – इतिहासकार
C – अर्थशाष्त्री
D – क्रिकेट खिलाडी
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 18 मई 2020 | 18 May 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 17 May 2020 Current affairs in Hindi
- 16 May 2020 Current affairs in Hindi
- 15 May 2020 Current affairs in Hindi
- 14 May 2020 Current affairs in Hindi
- 13 May 2020 Current affairs in Hindi
- 12 May 2020 Current affairs in Hindi
- 11 May 2020 Current affairs in Hindi
- 10 May 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY