” 18 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 18 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 18 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
18 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 18 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) किस देश ने भारत को विकासशील देशों की सूची से हटा दिया?
A – पाकिस्तान
B – चीन
C – संयुक्त राज्य अमेरिका
D – जापान
(2) ‘क्रॉसफायर ऑफ़ लव’,नामक उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
A – रागिनी थापर
B – कुमारी शीला
C – नारायण गांगुली
D – धीरेन तिवारी
(3) भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान किस जगह स्थित है?
A – मुंबई
B – दिल्ली
C – भोपाल
D – लखनऊ
(4) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पांच दिन काम करने की घोषणा की है?
A – महाराष्ट्र
B – मध्यप्रदेश
C – गुजरात
D – दिल्ली
(5) विश्व स्काउट दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 17 फरवरी
B – 18 फरवरी
C – 20 फरवरी
D – 21 फरवरी
Current affairs 18 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) सकल राजस्व (GR), समायोजित सकल राजस्व (AGR) और लाइसेंस शुल्क (LF) और स्पेक्ट्रम शुल्क समाचार किससे संबंधित है?
A – विदेशी मुद्रा
B – कंपनी की बैलेंस शीट
C – सकल घरेलू उत्पाद
D – दूरसंचार क्षेत्र
(7) प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और बताइये की कौन सा सही है ?
- यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसमें भारत सरकार से 100% वित्त पोषण होता है।
- लाभार्थियों को न्यूनतम आय समर्थन के रूप में प्रति वर्ष get 13,000 तक मिलेगा।
A – 1 और 2 दोनों
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न तो 1 और न ही 2
(8) इंडिया की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस को किस स्थान से किस स्थान के बीच शुरू किया गया है?
A – राजस्थान और दिल्ली
B – दिल्ली और भोपाल
C – मुंबई और दिल्ली
D – मुंबई और पुणे
(9) 10 वीं विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस का समापन किस जगह होगा?
A – बिहार
B – गुजरात
C – दिल्ली
D – मुंबई
18 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के बारे में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और बताइये की कौन सा सही है ?
- यह 2008 में सस्ती / विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने के लिए घोषित की गयी थी।
- यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
A – 1 और 2 दोनों
B – केवल 1
C – केवल 2
D – न तो 1 और न ही 2
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 18 फरवरी 2020 | 18 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 17 February 2020 Current affairs in Hindi
- 16 February 2020 Current affairs in Hindi
- 15 February 2020 Current affairs in Hindi
- 14 February 2020 Current affairs in Hindi
- 13 February 2020 Current affairs in Hindi
- 12 February 2020 Current affairs in Hindi
- 11 February 2020 Current affairs in Hindi
- 10 February 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY