” 17 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 17 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 17 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
17 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 17 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) मोहम्मद औलद बिलाल किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं ?
A – केन्या
B – क़तर
C – ट्यूनीशिया
D – मॉरिटानिया
Top 10 Current Affairs : 17 August 2020
(2) …………….. के राजनीतिक समूह पूरे राज्य को छठी अनुसूची या अनुच्छेद 371 के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं?
A – उत्तर प्रदेश
B – मध्यप्रदेश
C – हिमाचलप्रदेश
D – अरुणाचल प्रदेश
(3) ग्रामोदय बंधु मित्र पुरस्कार से हाल ही में किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है?
A – निरंजन झा
B – सुधा मूर्ति
C – श्रीमती कांता बेन
D – स्मृति ईरानी
(4) ताइवान ने F-16 जेट की खरीद के लिए किस देश के साथ समझौता किया हैं?
A – भारत
B – अमेरिका
C – रूस
D – फ़्रांस
(5 ) कौन सा देश संयुक्त अरब अमीरात के साथ अब्राहम एकॉर्ड समझौते पर सहमत हो गया है ?
A – इज़राइल
B – फिलिस्तीन
C – भारत
D – मिश्र
Current affairs 17 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ………………..को कोविड-19 वैक्सीन की खरीद और प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
A – डॉ वी.के. पॉल
B – डॉ ओ पी शर्मा
C – श्रीपद नाइक
D – डॉ. हर्षवर्धन
(7) विश्व अंग दान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 12 अगस्त
B – 16 अगस्त
C – 13 अगस्त
D – 14 अगस्त
(8) ‘अवर ओनली होम: ए क्लाइमेट अपील टू द वर्ल्ड ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
A – दलाई लामा
B – नरेंद्र मोदी
C – बराक ओबामा
D – इमरान खान
(9) हाल ही में किस बैंक ने शौर्य KGC कार्ड लॉन्च किया है ?
A – YES
B – SBI
C – HDFC
D – ICICI
17 अगस्त का इतिहास | 17 August ka Itihas- Read Here
(10) “एरो-2” बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण हाल ही में किस देश ने किया है ?
A – चीन
B – ईराक
C – इजराइल
D – उत्तर कोरिया
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 17 अगस्त 2020 | 17 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।