” करेंट अफेयर्स 16 नवम्बर 2019 | 16 November 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 16 November 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 16 नवम्बर 2019 | 16 November 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) मेघालय उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
A – अजय कुमार
B – रजनीश दत्त
C – मुहम्मद रफीक
D – शिव बालक साहू
(2) किसने “अखिल भारतीय बेटन हॉकी – कप” टूर्नामेंट 2019 जीता है?
A – भारतीय रेलवे
B – भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
C – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
D – मुंबई पोलिस
(3) डस्टलिक -2019 नाम का अभ्यास निम्न में से – किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
A – कजाखिस्तान-भारत
B – अमेरिका-भारत
C – भारत -उज्बेकिस्तान
D – श्रीलंका-भारत
(4) कौन सा देश मैच फिक्सिंग से संबंधित अपराधों का अपराधीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई राष्ट्र बन गया है?
A – भारत
B – श्रीलंका
C – आस्ट्रेलिया
D – इंग्लैंड
(5) निम्न में से किस देश ने “ढाका ग्लोबल डायलॉग” के पहले संस्करण की मेजबानी की?
A – श्रीलंका
B – नेपाल
C – बांग्लादेश
D – भारत
Current affairs 16 November 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) निम्न शहरों में से कौन 39 वें “इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर” की मेजबानी करेगा?
A – नासिक
B – तिरुवंतपुरम
C – कलकत्ता
D – दिल्ली
(7) किसने 2019 में ब्रिक्स-यंग इनोवेटर – का पुरस्कार जीता है?
A – निशांत चतुर्वेदी
B – किशन राजू
C – रवि प्रकाश
D – अनीता बैस
(8) भारत के 50 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) को किन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा?
A – दिल्ली
B – जयपुर
C – गोवा
D – कन्याकुमारी
(9) न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ बोर्ड में चुने जाने वाले पहले भारतीय ट्रस्टी कौन बने हैं?
A – मुकेश अम्बानी
B – रतन टाटा
C – विजेंद्र गुप्ता
D – नीता अम्बानी
करेंट अफेयर्स 16 नवम्बर 2019
(10) कौन सा संगठन 3 तटीय राज्यों में जलवायु लचीलापन बढ़ाने के लिए भारत को वित्त प्राप्त करेगा?
A – वर्ल्ड बैंक
B – विश्व हिन्दू परिषद्
C – वैश्विक जलवायु संगठन
D – ग्रीन क्लाइमेट फंड
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 16 नवम्बर 2019 | 16 November 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 15 November 2019 Gk question in Hindi
- 14 November 2019 Gk question in Hindi
- 12 November 2019 Gk question in Hindi
- 11 November 2019 Gk question in Hindi
-