” 16 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स | 16 December 2019 current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 16 December 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
करेंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2019 | 16 December 2019 current affairs in Hindi Objective
(1) वर्ष 2019 के समय के व्यवसायी के रूप में किसे नामित किया गया है?
A – बॉब इगर
B – अनिल अम्बानी
C – रतन टाटा
D – सुनील शेट्टी
(2) सूचना और प्रसारण सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – जानकी बनर्जी
B – शालिनी जैन
C – सुनील प्रभु
D – रवि मित्तल
(3) निम्न में से किसे खान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
A – नरेंद्र परमार
B – पियूष शर्मा
C – राजकुमार रे
D – सुशील कुमार
(4) राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 12 दिसंबर
B – 15 दिसंबर
C – 14 दिसंबर
D – 16 दिसंबर
(5) फोर्ब्स द्वारा दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला के रूप से में किसे नामित किया गया है?
A – सोनिया गाँधी
B – एंजेला मर्केल
C – निर्मला सीतारमण
D – किरण मजूमदार
Current affairs 16 December 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (IGC) के कौन से संस्करण की मेजबानी कर रहा है?
A – 30 वें
B – 47 वें
C – 51 वें
D – 36 वें
(7) स्थायी कृषि और जलवायु लचीला खेती प्रणालियों को – बढ़ावा देने के लिए, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने निम्न में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
A – नैसकॉम
B – आईसीएमआर
C – नासा
D – नाबार्ड
(8) अद्दू नामक शहर निम्न में से किस देश में मौजूद है ?
A – फ़्रांस
B – अमेरिका
C – कनाडा
D – मालदीव
(9) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल-नवंबर 2019-20 में कुल निर्यात का मूल्य क्या है?
A – 265.91 बिलियन अमरीकी डालर
B – 353.96 बिलियन अमरीकी डालर
C – 561.54 बिलियन अमरीकी डालर
D – 368.00 बिलियन अमरीकी डालर
करेंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2019
(10) भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 संवाद के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?
A – इंग्लैंड
B – वाशिंगटन डी.सी.
C – भारत
D – चीन
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2019 | 16 December 2019 current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 15 December 2019 Gk question in Hindi
- 14 December 2019 Gk question in Hindi
- 13 December 2019 Gk question in Hindi
- 12 December 2019 Gk question in Hindi
- 11 December 2019 Gk question in Hindi
- 10 December 2019 Gk question in Hindi
-