” 16 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 16 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 16 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
16 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 16 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाउसिंग प्राइस इंडेक्स निम्न में से कौन जारी करता है?
A – वर्ल्ड बैंक
B – एशियाई विकास बैंक
C – भारतीय रिजर्व बैंक
D – भारतीय स्टेट बैंक
Top 10 Current Affairs : 16 August 2020
(2) भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) लॉन्च किया गया , इसका नाम बताइये ?
A – सार्थक
B – त्रिशूल
C – तेजस
D – आगाज
(3) पी के मुथुसामी का हाल ही में निधन हो गया , वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A – राजनीती
B – अभिनेता
C – संगीत
D – गायक
(4) ‘YSR चेयुथा योजना ‘ किस राज्य द्वारा शुरू की गयी है ?
A – कर्णाटक
B – राजस्थान
C – गुजरात
D – आंध्र प्रदेश
(5 ) ग्रेटर माले बुनियादी ढांचा परियोजना (GMCP) …………. में लागू होने वाली अब तक की सबसे बडी बुनियादी ढांचा परियोजना होगी ?
A – नार्वे
B – मालदीव
C – भारत
D – श्रीलंका
Current affairs 16 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ………………..देखो अपना देश के समग्र विषय के तहत वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है ?
A – वर्ल्ड बैंक
B – संस्कृति मंत्रालय
C – स्टेट बैंक
D – पर्यटन मंत्रालय
(7) विश्व हाथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 12 अगस्त
B – 10 अगस्त
C – 8 अगस्त
D – 14 अगस्त
(8) हाल ही में, ………………………. ने ओलंपिक में भारत भागीदारी शताब्दी मनाई ?
A – भारतीय हॉकी संघ
B – भारतीय क्रिकेट टीम
C – डेक्कन जिमखाना क्लब
D – कब्बडी संघ
(9) किस राज्य के ” खाजे, हरमल मिर्च और मिन्दोली केले “ को GI टैग मिला है ?
A – दिल्ली
B – गोवा
C – महाराष्ट्र
D – हिमाचल प्रदेश
16 अगस्त का इतिहास | 16 August ka Itihas- Read Here
(10) युवा मामले और खेल मंत्रालय ………………….. तक “फिट इंडिया फ्रीडम रन” कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है ?
A – 15 अगस्त से 02 अक्टूबर 2020
B – 15 अगस्त से 11 नवम्बर 2020
C – 16 अगस्त से 5 सितम्बर 2020
D – 20 अगस्त से 11 दिसंबर 2020
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 16 अगस्त 2020 | 16 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 15 August 2020 Current affairs in Hindi
- 14 August 2020 Current affairs in Hindi
- 13 August 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY