” 15 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 15 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 15 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
15 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 15 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………….को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
A – अभिजीत सिंह राणा
B – सोमा मोंडल
C – किरण ठाकुर
D – देवीशंकर गुप्ता
Top 10 Current Affairs : 15 August 2020
(2) किस संगठन ने विद्यार्थी उद्यमशीलता कार्यक्रम 2.0 के शुभारंभ के लिए डेल टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है?
A – WHO
B – AIM
C – UBI
D – YES
(3) ” मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना “ किस राज्य द्वारा शुरू की गयी है ?
A – दिल्ली
B – गुजरात
C – राजस्थान
D – मध्यप्रदेश
(4) ‘इंडिया@75समिट: मिशन 2022’ का आयोजन ……………….. द्वारा किया गया था ?
A – विश्व स्वास्थ्य संगठन
B – भारतीय उद्योग परिसंघ
C – भारतीय थल सेना
D – भारतीय स्टेट बैंक
(5 ) किस भारतीय शहर में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल में महिला प्रतीक को चिन्हित किया गया है?
A – दिल्ली
B – मुंबई
C – लखनऊ
D – कलकत्ता
Current affairs 15 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किसने पूरे भारत में डब्ल्यू-जीडीपी महिला कनेक्ट चैलेंज पहल के शुभारंभ हेतु यूएसएआईडी के साथ समझौता किया है ?
A – गूगल
B – फेसबुक
C – रिलायंस फाउंडेशन
D – इनफ़ोसिस फाउंडेशन
(7) इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER ) के नवनियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – किरण शर्मा
B – नासिर खान
C – प्रणव घोसला
D – प्रमोद भसीन
(8) ………………….. में आयोजित 70 वीं वर्षगांठ ग्रैंड प्रिक्स 2020 में रेड बुल रेसर मैक्स वर्टापेन ने अपनी जीत दर्ज की है ?
A – स्पेन
B – आस्ट्रेलिया
C – फिलीपींस
D – यूनाइटेड किंगडम
(9) केन्या में भारत के नए उच्चायुक्त कौन नियुक्त हुए है ?
A – वीरेंद्र पॉल
B – राजेंद्र सचदेव
C – ओ पी मिश्रा
D – अमरनाथ शुक्ला
15 अगस्त का इतिहास | 15 August ka Itihas- Read Here
(10) …………………. ने बीज (बायो-कम्पोस्ट एनरिच्ड इको-फ्रेंडली ग्लोबुले) नाम से स्वदेशी सीड बॉल विकसित की है ?
A – आईआईटी ग्वालियर
B – IIT पुणे
C – आईआईटी कानपुर
D – आईआईटी जगदलपुर
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 15 अगस्त 2020 | 15 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।