” 14 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 14 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 14 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
14 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 14 October 2019 Gk question in Hindi
(1) भारत का पहला गार्बेज कैफे किस राज्य में खोला गया है?
A – दिल्ली
B – छत्तीसगढ़
C – महाराष्ट्र
D – राजस्थान
(2) वैज्ञानिकों ने सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के चेहरे का निर्माण करने के लिए किस तकनीक का उपयोग किया है?
A – रेडियोकार्बन फेशियल रिकंस्ट्रक्शन (RFR)
B – डीएनए चेहरे की पहचान (DFR)
C – डीएनए फ़ेनोटाइपिंग (DP)
D – क्रानियोफेशियल पुनर्निर्माण तकनीक (CFR)
(3) 59 वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A – शर्मिला कुमारी
B – अंजू रानी
C – प्रीति सिंह
D – अन्नू रानी
(4) भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
A – सहयात्री
B – सहयोग
C – सह्याद्री
D – सहारा
(5) ‘न्यू वर्ल्ड हेल्थ ‘की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई दुनिया का कौन से नंबर का सबसे धनी शहर है?
A – 12 वां
B – 24 वां
C – 10 वां
D – 32 वां
Current affairs 14 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) अंतरिक्ष में उपग्रहों को सेवा प्रदान करने के लिए पहली बार कौन सा अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया था?
A – Miraj VI
B – MES-1
C – MEV-1
D – ISA-1
(7 ) कैशलेस भुगतान प्रणाली सहित कई सेवाओं की पेशकश के लिए सरकार ने किन ई-मार्केटप्लेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – भारतीय स्टेट बेंक
B – यस बेंक
C – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
D – बेंक ऑफ़ बड़ोदा
(8) दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत SARAS Aajeevika मेला किस स्थान पर शुरू किया गया है?
A – मुंबई
B – उत्तर प्रदेश
C – नई दिल्ली
D – राजस्थान
(9) 100 वां नोबेल शांति पुरस्कार, अभि अहमद अली को – शांति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और उनके प्रयासों के लिए दिया गया है, वह किस देश के प्रधानमंत्री हैं ?
A – इथियोपिया
B – फ़्रांस
C – सऊदी अरब
D – अफगानिस्तान
14 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए कौन सी राज्य सरकार कन्याश्री विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है?
A – पश्चिम बंगाल
B – मध्यप्रदेश
C – बिहार
D – उत्तर प्रदेश
यदि आपका ” 14 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 14 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 12 October 2019 Gk question in Hindi
- 11 October 2019 Gk question in Hindi
- 10 October 2019 Gk question in Hindi
-