” 14 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 14 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 14 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
14 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 14 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) भारत के उपराष्ट्रपति के तीन वर्ष के कार्यकाल पर आधारित एक पुस्तक के ई-संस्करण ‘कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिंग’ क्रॉनिकल्स’ का विमोचन किसके द्वारा किया गया ?
A – नरेंद्र मोदी
B – राजनाथ सिंह
C – अमित शाह
D – योगी आदित्य नाथ
Top 10 Current Affairs : 14 August 2020
(2) कोविड-19 की वैक्सीन पंजीकृत करने वाला दुनिया का पहला देश का नाम बताइये ?
A – अमेरिका
B – भारत
C – रूस
D – चीन
(3) ………………….. ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है?
A – शिक्षा मंत्रालय
B – विदेश मंत्रालय
C – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
D – जल शक्ति मंत्रालय
(4) वाल्टर रोजर मार्टोस रुइज़ किस देश के नए प्रधान मंत्री नियुक्त किये गए ?
A – पेरु
B – फ़्रांस
C – रूस
D – नाइजीरिया
(5 ) ………………..राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पहली बार ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया ?
A – दिल्ली
B – महाराष्ट्र
C – उत्तर प्रदेश
D – पश्चिम बंगाल
Current affairs 14 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत ने पांच इको-टूरिज्म जोन के विकास हेतु ……………….के साथ अनुबंध किया है?
A – रूस
B – फ़्रांस
C – मालदीव
D – अमेरिका
(7) “कृषि मेघ” केंद्र का शुभारम्भ किस संगठन द्वारा किया गया ?
A – WHO
B – ICAR
C – NDRF
D – CISF
(8) निम्न में से किस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
A – बिहार
B – छत्तीसगढ़
C – झारखण्ड
D – केरल
(9) अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 10 अगस्त
B – 9 अगस्त
C – 13 अगस्त
D – 12 अगस्त
14 अगस्त का इतिहास | 14 August ka Itihas- Read Here
(10) …………………. “जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय” स्थापित कर रहा है?
A – वित्त मंत्रालय
B – रक्षा मंत्रालय
C – संस्कृति मंत्रालय
D – जनजातीय मामलों का मंत्रालय
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 14 अगस्त 2020 | 14 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 13 August 2020 Current affairs in Hindi
- 12 August 2020 Current affairs in Hindi
- 11 August 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY