” 13 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 September 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 13 September 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
13 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 September 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्र के 73 वें सत्र की मेजबानी किस देश ने की है ?
A – अमेरिका
B – थाईलैंड
C – भारत
D – चीन
Top 10 Current Affairs : 13 September 2020
(2) निम्न में से किस राज्य ने भारत का पहला एकीकृत एयर एम्बुलेंस लॉन्च किया है?
A – मध्यप्रदेश
B – कर्नाटक
C – छत्तीसगढ़
D – महाराष्ट्र
(3) भारत ने ………………… के साथ “ सामग्री और सेवाओं के आपसी प्रावधान ” पर समझौता किया ?
A – जापान
B – चीन
C – अमेरिका
D – फिनलैंड
(4) विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के स्वतंत्र पैनल में किस भारतीय को शामिल किया है ?
A – गीता सरदेसाई
B – अजय शर्मा
C – प्रीति सूदन
D – कृपाल शाह
(5 ) वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है ?
A – 52
B – 94
C – 105
D – 110
Current affairs 13 September 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ……………..राज्य ने दक्षिण भारत की पहली किसान रेल को हरी झंडी दिखाई?
A – केरल
B – कर्णाटक
C – आंध्रप्रदेश
D – महाराष्ट्र
(7) पहला शैक्षणिक संस्थानों को हमलों से बचाने के अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 11 सितंबर 2020
B – 9 सितंबर 2020
C – 12 सितंबर 2020
D – 10 सितंबर 2020
(8) ईज़ बैंकिंग सुधार सूचकांग 2.0 के अनुसार, किस बैंक को पहले स्थान पर रखा गया है ?
A – यस बैंक
B – यूनियन बैंक
C – बैंक ऑफ बड़ौदा
D – भारतीय स्टेट बैंक
(9) सी पार्थ सारथी किस राज्य के नए चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए है ?
A – दिल्ली
B – तेलंगाना
C – मध्यप्रदेश
D – आंध्रप्रदेश
13 सितम्बर का इतिहास | 13 September ka Itihas- Read Here
(10) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर, 2020 को किस राज्य के किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) की शुरुआत की ?
A – गोवा
B – बिहार
C – महाराष्ट्र
D – ओडिशा
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 13 सितम्बर 2020 | 13 September 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।