” 13 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 13 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 13 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
13 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 13 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ” इंदिरा वन मितान ” योजना का शुभारम्भ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया ?
A – छत्तीसगढ़
B – गुजरात
C – उत्तर प्रदेश
D – मध्यप्रदेश
Top 10 Current Affairs : 13 August 2020
(2) मुम्बई के नवनियुक्त प्रधान आयकर आयुक्त का नाम बताइये ?
A – पतंजलि झा
B – विश्वेश्वर दत्त
C – अरुण नायक
D – श्रीमती वाणी मिश्रा
(3) CANI (चेन्नई और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) परियोजना किसके द्वारा शुरू की गयी ?
A – नरेंद्र मोदी
B – अमित शाह
C – राजनाथ सिंह
D – नितिन गडकरी
(4) RODTP योजना के तहत सीलिंग दरें तय करने हेतु गठित पैनल के अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – नलिनी साहू
B – के आर चक्रवर्ती
C – जी के पिल्लई
D – मानेश्वर सिंह
(5 ) ………………. ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु जीआईएस आधारित प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ समझौता किया है ?
A – आईआईटी पुणे
B – IIT गुजरात
C – आईआईटी दिल्ली
D – आईआईटी ग्वालियर
Current affairs 13 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत के किस हवाई अड्डे ने ” एआईआर सुविधा ” नामक एक वेब पोर्टल विकसित किया है?
A – महाराष्ट्र
B – दिल्ली
C – केरल
D – पश्चिम बंगाल
(7) अलेक्जेंडर लुकाशेंको किस देश के छंटवी बार राष्ट्रपति बने है ?
A – रूस
B – फ़्रांस
C – स्पेन
D – बेलारूस
(8) आईसी-इम्पैक्ट्स वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन भारत और…………….. के बीच आयोजित किया जाता है ?
A – कनाडा
B – रूस
C – फ़्रांस
D – अमेरिका
(9) मनीतोम्बी सिंह का हाल ही में निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A – क्रिकेट
B – हॉकी
C – फूटबाल
D – कब्बडी
13 अगस्त का इतिहास | 13 August ka Itihas- Read Here
(10) राष्ट्रीय पोर्टल “सुरक्ष्य” मानव से किस जानवर के साथ संघर्ष से संबंधित है ?
A – शेर
B – तेंदुआ
C – हाथी
D – सांप
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 13 अगस्त 2020 | 13 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।