” 12 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 12 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 12 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
12 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 12 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में “अर्पित पॉड ” का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
A – दिल्ली पुलिस
B – तटरक्षक बल
C – विश्व स्वास्थ्य संगठन
D – भारतीय वायु सेना
Top 10 Current Affairs : 12 June 2020
(2) खगोल भौतिकी और अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता के क्षेत्र में सहयोग के लिए आर्यभट्ट अनुसंधान संस्थान अवलोकन विज्ञान ने किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – ISRO
B – NASA
C – JAKSA
D – WHO
Daily current affairs : 12 June
(3) ‘समर ट्रीट्स कैंपेन’ की शुरूवात किस बैंक ने की है ?
A – ICICI
B – SBI
C – HDFC
D – UBI
Current affairs in Hindi
(4) FSSAI के खाद्य सुरक्षा सूचकांक में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
A – मध्यप्रदेश
B – गुजरात
C – उत्तर प्रदेश
D – राजस्थान
Current affairs 2020 in Hindi
(5) कोरोना वायरस के रोगियों के लिए भारत की प्रथम स्वदेशी, किफायती, वायरलेस शारीरिक मानक निगरानी प्रणाली का नाम क्या है?
A – कोविडमेपो
B – K -19
C – कोविड बीप
D – कोविड मीटर
Current affairs 12 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस शहर को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है?
A – गैरसैण
B – देहरादून
C – ऋषिकेश
D – कोटद्वार
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 12 June 2020
(7) विश्व प्रत्यायन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 6 जून
B – 8 जून
C – 7 जून
D – 9 जून
Today current affairs in Hindi
(8) एंटी-कैंसर दवा आईआईआईएम-290 निम्न में से किसके द्वारा विकसित की गयी है?
A – WHO
B – आई आई एम् लखनऊ
C – आई आई टी दिल्ली
D – भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान
(9) किसे नासा विशिष्ट सेवा पदक (NASA Distinguished Service Medal) से सम्मानित किया गया है ?
A – नरेंद्र सिंह परमार
B – राजेंद्र गुप्ता
C – रंजीत कुमार
D – शालिनी मित्तल
12 जून का इतिहास | 12 June ka itihas- Read Here
(10) किसने अन्य उपयोगी रसायनों और ईंधन में सीओ 2 को कम करने हेतु प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए JNCASR के साथ साझेदारी की है?
A – टाटा पावर सोलर
B – स्वास्थ्य मंत्रालय
C – विश्व स्वास्थ्य संगठन
D – ब्रीथ एप्लाइड साइंसेज
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 12 जून 2020 | 12 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।