” 12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 12 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 12 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 12 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) फ्लिपकार्ट ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के लिए .………………. सरकार के साथ समझौता किया हैं?
A – बिहार
B – राजस्थान
C – उत्तर प्रदेश
D – मध्यप्रदेश
Top 10 Current Affairs : 12 August 2020
(2) KVIC द्वारा .……………… में रेशम का पहला प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र स्थापित किया जाएगा?
A – हिमाचलप्रदेश
B – उत्तर प्रदेश
C – अरुणाचल प्रदेश
D – मध्यप्रदेश
(3) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए कोविड-19 टीकों के उत्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से किसके साथ साझेदारी की है ?
A – रिलायंस
B – गावी
C – फेसबुक
D – WHO
(4) प्रधान मंत्री ने ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा हेतु ……………….. की एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की?
A – 10 लाख करोड़ रुपये
B – 1 लाख करोड़ रुपये
C – 2 लाख करोड़ रुपये
D – 7 लाख करोड़ रुपये
(5 ) निम्न में से किसे ” ACJ खोजी पत्रकारिता “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A – संजय गुप्ता
B – राघव सिंह
C – कुसुम जैन
D – नितिन सेठी
Current affairs 12 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) महिंदा राजपक्षे किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं ?
A – श्रीलंका
B – नेपाल
C – भूटान
D – बांग्लादेश
(7) यूनेस्को ने…………… के गांव को सुनामी रेडी के तौर पर घोषित किया है?
A – ओडिशा
B – महाराष्ट्र
C – गोवा
D – गुजरात
(8) …………………. ने स्टारलिंक उपग्रहों का पहला बैच लॉन्च किया है ?
A – ब्लू ओरिजिन
B – इसरो
C – स्पेसएक्स
D – नासा
(9) विश्व जैव ईंधन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 7 अगस्त
B – 8 अगस्त
C – 9 अगस्त
D – 10 अगस्त
12 अगस्त का इतिहास | 12 August ka Itihas- Read Here
(10) खाद्य और पोषण पर संयुक्त अनुसंधान करने हेतु वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने ………………के साथ समझौता किया है ?
A – SBI
B – FSSAI
C – NASA
D – ISRO
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 12 अगस्त 2020 | 12 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।