” 11 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 11 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 11 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
11 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 11 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) हाल ही में कैंसर के उपचार के लिए मैग्नेटो कलोरिक पदार्थ किसने विकसित किया?
A – UNISEF
B – WHO
C – ARCI
D – IIT दिल्ली
Top 10 Current Affairs : 11 June 2020
(2) भारत सरकार ने ऊर्जा सहयोग पर किस देश की सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A – अमेरिका
B – डेनमार्क
C – जापान
D – चीन
Daily current affairs : 11 June
(3) निम्न में से किसे ” रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020 “ से सम्मानित किया गया है?
A – जावेद अख्तर
B – सलमान खान
C – अभिजीत सिंह
D – अमिताभ बच्चन
Current affairs in Hindi
(4) कर्नाटक बैंक के नव नियुक्त मुख्य जोखिम अधिकारी का नाम बताइये ?
A – अमित सबरवाल
B – रामचंद्रन कुमार
C – रमेश एस
D – एस के मिश्रा
Current affairs 2020 in Hindi
(5) …………………… ने 8 जून से 3 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन कला कार्यक्रम “ऑनलाइन नैमिषा 2020″ का आयोजन करने की घोषणा की है ?
A – रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया
B – विश्व स्वास्थ्य संगठन
C – पर्यावरण मंत्रालय भारत
D – राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय
Current affairs 11 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों द्वारा जारी पर्यावरण से प्रदर्शन सूचकांक 2020 में शीर्ष में कौन सा देश है ?
A – फ़्रांस
B – डेनमार्क
C – कम्बोडिया
D – अफगानिस्तान
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 11 June 2020
(7) विश्व महासागर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 6 जून
B – 8 जून
C – 7 जून
D – 9 जून
Today current affairs in Hindi
(8) कितने देश चीन पर अंतर-संसदीय गठबंधन का हिस्सा है?
A – 8
B – 7
C – 9
D – 11
(9) राज कौशल पोर्टल का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया है ?
A – ओडिशा
B – दिल्ली
C – राजस्थान
D – पश्चिम बंगाल
11 जून का इतिहास | 11 June ka itihas- Read Here
(10) निति आयोग ने किस तिथि को भारत में ऑनलाइन विवाद समाधान लाने हेतु आगामी और ओमिदयार नेटवर्क के साथ साझेदारी की है ?
A – 6 जून, 2020
B – 8 जून, 2020
C – 7 जून, 2020
D – 4 जून, 2020
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 11 जून 2020 | 11 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 10 June 2020 Current affairs in Hindi
- 9 June 2020 Current affairs in Hindi
- 8 June 2020 Current affairs in Hindi
- 7 June 2020 Current affairs in Hindi
- 6 June 2020 Current affairs in Hindi
- 5 June 2020 Current affairs in Hindi
- 4 June 2020 Current affairs in Hindi
- 3 June 2020 Current affairs in Hindi
- 2 June 2020 Current affairs in Hindi
- 1 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY