” 11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 11 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 11 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 11 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) बहुपक्षीय अभ्यास कवकज …………….. में आयोजित किया जाता है?
A – रूस
B – फ़्रांस
C – भारत
D – अमेरिका
Top 10 Current Affairs : 11 August 2020
(2) ‘अमेजिंग अयोध्या ‘ पुस्तक के लेखक का नाम बताइये ?
A – नीना राय
B – अरुंधति राय
C – नरेंद्र मोदी
D – योगी आदित्य नाथ
(3) ……………………… को पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ?
A – नवनीत गुप्ता
B – जागेश्वर शर्मा
C – हरदयाल प्रसाद
D – आर के त्रिपाठी
(4) किस राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया गया है ?
A – दिल्ली
B – महाराष्ट्र
C – पंजाब
D – ओडिशा
(5 ) भारत में तेंदुए के अवैध शिकार और अवैध व्यापार पर एक नज़र’ रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है?
A – वन मंत्री
B – ट्रैफिक
C – वन संरक्षण
D – प्रकृति संरक्षण
Current affairs 11 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) “रॉ: ए हिस्ट्री ऑफ इंडियाज कोवर्ट ऑपरेशन्स ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
A – संजय रेड्डी
B – आर शुक्ला
C – यतीश यादव
D – निरंजन गुप्ता
(7) ” कश्यु इंडिया एप ” किस राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है ?
A – असम
B – महाराष्ट्र
C – कर्नाटक
D – उत्तर प्रदेश
(8) रॉकफेलर फाउंडेशन ने फूड सिस्टम विजन 2050 पुरस्कार हेतु किस भारतीय संगठन का चयन किया है ?
A – रिलायंस इंडस्ट्रीज
B – मोदी फाउंडेशन
C – टाटा मोटर्स
D – नांदी फाउंडेशन
(9) विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 7 अगस्त
B – 8 अगस्त
C – 9 अगस्त
D – 10 अगस्त
11 अगस्त का इतिहास | 11 August ka Itihas- Read Here
(10) किस राज्य द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूती देने, प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू की गयी है?
A – दिल्ली
B – असम
C – मध्यप्रदेश
D – महाराष्ट्र
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 11 अगस्त 2020 | 11 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।