” 10 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 10 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 10 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
10 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 10 October 2019 Gk question in Hindi
(1) निम्न में से किसने हाल ही में संपन्न जापान ओपन खिताब, 2019 जीता?
A – रोजर फेडरर
B – राफेल नडाल
C – नोवाक जोकोविच
D – जॉन मिलमैन
(2) अमेरिका ने किस देश के 28 स्थानों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है ?
A – पाकिस्तान
B – क़तर
C – चीन
D – अफगानिस्तान
(3) हिमाचल प्रदेश के बकलोह में 6 अक्टूबर से 14 वें Ex – Nomadic Elephant XIV की शुरुआत हुई। इस अभ्यास को किसके बीच आयोजित किया जाता है ?
A – बांग्लादेश और भारत
B – भारत और मंगोलिया
C – श्रीलंका और भारत
D – भारत और नेपाल
(4) सर्वधर्म अध्ययन केंद्र की स्थापना कहां पर की जाएगी ?
A – अमृतसर
B – दिल्ली
C – पटना
D – भोपाल
(5) मौखिक स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्व को समझने के – लिए, राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ई-दंत सेवा वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए गए हैं। राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू किया गया था?
A – 2010
B – 2014
C – 2016
D – 2019
Current affairs 10 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस संस्थान ने EV मोटर के लिए एक आर्टिफिशियल – इंटेलिजेंस आधारित उपकरण विकसित किया ?
A – आईआईटी गुवाहाटी
B – आईआईटी कानपुर
C – IIT दिल्ली
D – आईआईटी खड़गपुर
(7 ) गंगा आमंत्रण अभियान को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?
A – नरेंद्र मोदी
B – रामनाथ कोविंद
C – अमित शाह
D – गजेंद्र सिंह शेखावत
(8) विश्व व्यापार संगठन किस देश में प्रथम विश्व कपास दिवस की मेजबानी करेगा ?
A – जिनेवा
B – भारत
C – श्रीलंका
D – अमेरिका
(9) भारतीय वायुसेना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 5 अक्टूबर
B – 6 अक्टूबर
C – 7 अक्टूबर
D – 8 अक्टूबर
10 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) भारत के विष्णु नंदन निम्न में से किस अभियान में शामिल होने के लिए शोधकर्ताओं में शामिल हैं ?
A – स्वच्छता अभियान
B – आर्कटिक अभियान
C – मिशन मंगल
D – अंटार्कटिक अभियान
यदि आपका ” 10 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 10 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 9 October 2019 Gk question in Hindi
- 8 October 2019 Gk question in Hindi
- 7 October 2019 Gk question in Hindi
-