” 10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 10 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 10 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 10 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) 2021-ICC पुरुष T -20 विश्व कप की मेजबानी ……………. करेगा?
A – आस्ट्रेलिया
B – न्यूजीलैंड
C – पाकिस्तान
D – भारत
Top 10 Current Affairs : 10 August 2020
(2) ……………….. की राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना “शहीद महेंद्र कर्म तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना” शुरू की है ?
A – बिहार
B – छत्तीसगढ़
C – मध्यप्रदेश
D – झारखण्ड
(3) महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने हेतु ………….. के साथ साझेदारी की है ?
A – गूगल
B – व्हाट्सअप
C – टिंडर
D – फेसबुक
(4) शर्ली एन ग्रेऊ का हाल ही में निधन हो गया , वह किस क्षेत्र से जुडी हुई थीं?
A – राजनीती
B – साहित्य
C – पत्रकार
D – फिल्म निर्माता
(5 ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) के नवनियुक्त महानिरीक्षक का नाम बताइये ?
A – राजेश सिंह बैस
B – राघव रघुवंशी
C – पी एस रानीप्से
D – आर के नारायण
Current affairs 10 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) “स्मार्ट प्लान शॉप पैकेज पॉलिसी” की पेशकश करने हेतु ……………. पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है?
A – पेटीएम
B – गूगल
C – जिओ
D – एयरटेल
(7) UNESCO ने भारत में सुनामी तैयारी को लागू करने वाला पहला राज्य किसे घोषित किया है ?
A – ऑडिशा
B – महाराष्ट्र
C – गोवा
D – आंध्रप्रदेश
(8) ” ओएचई निरीक्षण ऐप ” किसके द्वारा शुरू किया गया है?
A – पुलिस
B – रेलवे
C – थल सेना
D – वायु सेना
(9) विश्व आदिवासी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 7 अगस्त
B – 8 अगस्त
C – 9 अगस्त
D – 5 अगस्त
10 अगस्त का इतिहास | 10 August ka Itihas- Read Here
(10) प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को…………………….. का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A – PSC
B – MPEB
C – UPSC
D – ISRO
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 10 अगस्त 2020 | 10 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 9 August 2020 Current affairs in Hindi
- 8 August 2020 Current affairs in Hindi
- 7 August 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY