” 1 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 1 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 1 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
1 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 1 October 2019 Gk question in Hindi
(1) भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – एचएस अरोड़ा
B – बीएस कामथ
C – डी शुक्ला
D – आरकेएस भदौरिया
(2) सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 के हनन से संबंधित याचिका पर सुनवाई के लिए 5- न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ का गठन किया। इस संवैधानिक पीठ का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाता है?
A – दीपक मिश्रा
B – एन वी रमना
C – रंजन गोगोई
D – वी. पटनायक
(3) किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन अंतरिक्ष यान लॉन्च किया?
A – चीन
B – जापान
C – भारत
D – अमेरिका
(4) केके बिड़ला के सरस्वती सम्मान के विजेता कौन हैं?
A – राजकुमार राव
B – प्रमिला घोष
C – के शिवा रेड्डी
D – आर. वर्मा
(5) निम्न में से कौन सा आपातकाल नं0 आग, एम्बुलेंस और पुलिस आपातकालीन सेवाओं के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
A – 112
B – 100
C – 108
D – 115
Current affairs 1 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग में भारत का क्या – स्थान है?
A – 44
B – 56
C – 48
D – 51
(7 ) किस भारतीय कंपनी को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A – गूगल
B – याहू
C – इन्फोसिस
D – फेसबुक
(8) तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?
A – प्रेमा ठाकुर
B – रूपा गुरुनाथ
C – मोहिनी भट्ट
D – राधिका आप्टे
(9) मध्य प्रदेश द्वारा घोषित भोपाल मेट्रो रेल का नाम क्या है ?
A – राजा बर्मन
B – अशोक
C – नरसिंह वर्मन
D – राजा भोज
1 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) विश्व रेबीज दिवस किसकी पुण्यतिथि पर मनाया जाता है ?
A – स्टीफन हॉकिंग
B – चार्ल्स डार्विन
C – जानफिलिप
D – लुइस पाश्चर
यदि आपका ” 1 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 1 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 29 September 2019 Gk question in Hindi
- 28 September 2019 Gk question in Hindi
- 27 September 2019 Gk question in Hindi
-