1 नवम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 1 November 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर प्रतिदिन Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। यदि आप प्रतिदिन Current affairs quiz questions या current affairs Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट कीजिये।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 1 November 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
1 नवम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 1 November 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………………….ने रीडिंग बिटवीन द लाइंस: वाट द वर्ल्ड से रियली थिंक्स ऑफ टीचर्स’, सर्वेक्षण-आधारित रिपोर्ट जारी की है ?
A – अमेजन वेबसाइट
B – वर्की फाउंडेशन
C – रिलायंस इंडस्ट्रीज
D – फ़्रांस गेम्स फाउंडेशन
Top 10 Current Affairs : 1 November 2020
(2) …………………….देश ने विश्व की पहली साइंटून आधारित पुस्तक “बाय-बाय कोरोना” जारी की है?
A – अमेरिका
B – चीन
C – भारत
D – इटली
(3) शैनडॉन्ग ………………का पहला विमानवाहक पोत है जिसे घरेलू स्तर पर बनाया गया है ?
A – भारत
B – जापान
C – चीन
D – तुर्की
(4) “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य के तहत, …………………….. ने “इंटरनेट के लिए सुरक्षित अनुप्रयोग (एसएआई)” नाम से एक सरल और सुरक्षित संदेश अनुप्रयोग विकसित किया है ?
A – दिल्ली पुलिस
B – भारतीय सेना
C – कृषि विभाग
D – सीमा सुरक्षा बल
(5 ) ……………. शंघाई सहयोग संगठन विदेश व्यापार और आर्थिक मंत्रियों की बैठक भारत ने आयोजित की?
A – 20 वें
B – 19 वें
C – 27 वें
D – 15 वें
Current affairs 1 November 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) …………………………… द्वारा “राज्य वित्त: 2020-21 के बजट का अध्ययन” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गयी है ?
A – वित्त मंत्रालय
B – भारतीय रिज़र्व बैंक
C – वर्ल्ड बैंक
D – रक्षा मंत्रालय
(7) विश्व बचत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 28 अक्टूबर
B – 30 अक्टूबर
C – 27 अक्टूबर
D – 31 अक्टूबर
(8) ………………………..ने ‘इलेक्ट्रिसिटी एक्सेस इन इंडिया एंड बेंचमार्किंग डिस्ट्रिब्यूशन यूटिलिटीज’ रिपोर्ट जारी की है?
A – नीति आयोग
B – वित्त मंत्रालय
C – रिलायंस ग्रुप
D – महिंद्रा ग्रुप
(9) भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) कौन नियुक्त हुए है ?
A – विकास शर्मा
B – रघुनन्दन मिश्रा
C – यशवर्धन सिन्हा
D – राकेश मालवी
1 नवम्बर का इतिहास | 1 November ka Itihas- Read Here
(10) हाल ही में चर्चित इंडिजेन जीनोम परियोजना …………………. से सम्बंधित है?
A – व्यक्तियों का जीनोम अनुक्रमण
B – व्यक्तियों का कोरोना जीनोम अनुक्रमण
C – फंगस जीनोम अनुक्रमण
D – मलेरिया जीनोम अनुक्रमण
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 1 नवम्बर 2020 | 1 November 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 31 October 2020 Current affairs in Hindi
- 30 October 2020 Current affairs in Hindi
- 29 October 2020 Current affairs in Hindi
- 28 October 2020 Current affairs in Hindi
- 27 October 2020 Current affairs in Hindi
- 26 October 2020 Current affairs in Hindi
- 25 October 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |