” 1 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 1 July 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 1 July 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
1 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 1 July 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) कोहाला हाइड्रो पावर प्लांट किस स्थान पर स्थित है?
A – नीलम घाटी, पीओके
B – मीरपुर, पीओके
C – मुजफ्फराबाद, पीओके
D – हटियन बाला, पीओके
Top 10 Current Affairs : 1 July 2020
(2) स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा जारी ‘वार्षिक बैंकिंग आंकड़े, 2019’ के अनुसार, भारत किस स्थान है ?
A – 77वें
B – 79वें
C – 81वें
D – 83वें
Daily current affairs : 1 July
(3) राज्य में निवेश को बढ़ावा देने हेतु…………………… सरकार द्वारा “महा परवाना” योजना शुरू की गयी ?
A – दिल्ली
B – महाराष्ट्र
C – मध्यप्रदेश
D – उत्तर प्रदेश
Current affairs in Hindi
(4) माइकल मार्टिन किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए है ?
A – फिनलैंड
B – आयरलैंड
C – नाइजीरिया
D – इथोपिया
Current affairs 2020 in Hindi
(5) हाल ही में नियुक्त पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव का नाम बताइये ?
A – शालिनी शर्मा
B – विनी महाजन
C – शकुंतला दास
D – कीर्ति सिंह
Current affairs 1 July 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस तिथि को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी नरसिम्हा राव की जन्मशताब्दी वर्ष पर दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी?
A – 26 जून 2020
B – 27 जून 2020
C – 28 जून 2020
D – 29 जून 2020
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 1 July 2020
(7) वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम , दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 28 जून
B – 29 जून
C – 27 जून
D – 26 जून
Today current affairs in Hindi
(8) मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की पहली महिला अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – करेन स्मिथीज़
B – वेंडी वॉटसन
C – क्लेयर कॉनर
D – एनिड बेकवेल
(9) ICC के एलीट पैनल में किस भारतीय अंपायर को शामिल किया गया है ?
A – वीरेंद्र सहवाग
B – सचिन तेंदुलकर
C – नितिन मेनन
D – सौरभ गांगुली
1 जुलाई का इतिहास | 1 July ka itihas- Read Here
(10) रूस किस वर्ष पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले जाने की योजना बना रहा है? ?
A – 2021
B – 2023
C – 2022
D – 2024
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 1 जुलाई 2020 | 1 July 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।